Showing posts with label LOVE LIFE. Show all posts
Showing posts with label LOVE LIFE. Show all posts

Saturday, September 21, 2019

अंदाजा


किसी दूसरे के कहने पर या कहीं से कुछ सुनकर हमें किसी के बारे में कोई राय नहीं कायम करनी चाहिए  । किसी को  बस देखकर, उसकी वेश-भूषा को देखकर हम उसके बारे में सही सही अंदाज नहीं लगा सकते ।  किसी के बारे में कुछ जानने के लिए हमें उसके साथ कुछ समय तो जरूर बिताने चाहिए  । इसीलिए कहा भी गया है कि आँखो-देखी और कानो-सुनी बात भी कभी कभी सही नहीं हुआ करती।

Tuesday, June 18, 2019

बिकने की तमना


दिल की गुजारिश


कुछ रिश्ते ऐसे भी हुआ करते हैं कि, उन रिश्तों को निभाने के लिए हम बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को भी तैयार रहते हैं।
उसके द्वारा मिले हुए दर्द में भी हम कोई शिकायत नहीं करते ।
यहाँ पर भी कवी भावनाओं के वशीभूत होकर कह रहा है कि," मुझे चोट तो बहुत दी है तुमने, पर फिर भी मैं तुम्हें दोष न दूँगा, मैं कभी किसी से तुमसे मिले दर्द की दास्तान बयां न करुँगा क्योंकि मेरे ही दिल की गुजारिश है मुझसे कि, मैं तुझे बदनाम ना करूँ। "