Saturday, September 21, 2019

अंदाजा


किसी दूसरे के कहने पर या कहीं से कुछ सुनकर हमें किसी के बारे में कोई राय नहीं कायम करनी चाहिए  । किसी को  बस देखकर, उसकी वेश-भूषा को देखकर हम उसके बारे में सही सही अंदाज नहीं लगा सकते ।  किसी के बारे में कुछ जानने के लिए हमें उसके साथ कुछ समय तो जरूर बिताने चाहिए  । इसीलिए कहा भी गया है कि आँखो-देखी और कानो-सुनी बात भी कभी कभी सही नहीं हुआ करती।