Monday, October 8, 2018


यदि हमें यह लगने लगे कि , केवल हम ही सही हैं, बाकी सब गलत । तब हमें समझ जाना चाहिए कि वहीं से हमारा पतन शुरु हो गया । कुछ ऐसे भी होतें हैं जो अपनी जिद्द की वजह से दूसरों का नुकसान तो करते ही हैं, पर साथ-साथ अपना भी नुकसान कर बैठते हैं । उन्हें लगता है ,वे ही समझदार हैं, बाकी सब बेवकूफ । दूसरों की अच्छाईयाँ उन्हें नजर नहीं आती बल्कि हर किसी में वे कोई न कोई नुक्स निकालते रहते हैं ।

If we begin to feel that only we are right, everything else is wrong. Then we should understand that our downfall has started from there. There are also some things that cause damage to others due to their stubbornness, but they also harm themselves. They think, they are just wiser, everyone else's stupid. They do not see the goodness of others, but they keep taking any harm in everyone.

No comments: