Monday, October 15, 2018


कभी कोई अपना , अपने से बहुत दूर चला जाता है । फिर वापस नहीं आता । फिर भी हमें लगता है कि वह कहीं गया नहीं है, हमारे आस-पास यहीं कहीं हैं ।

कवयित्री कहती है कि, मैं जानती हूँ कि तुम कहीं गये नहीं हो, मेरे आस-पास ही हो । मुझमें ही समाए हुए हो । तुम्हारे बिना मेरा कोई वजूद ही नहीं । मैं जानती हूँ कि हम-तुम दोनों एक ही हैं ,फिर भी मैं तुम्हारा हर पल इन्तजार करती हूँ । उस इन्तजार में भी जो तड़प है वह भी बडी़ मीठी है ।




Sometimes someone goes very far away from us. Then do not come back. Even then we feel that he has not gone anywhere, he is around us .

Poetess says that, I know that you have not gone anywhere, you are around me. I am involved in you,Without me you have no existence. I know that we both are same. yet I wait for you every moment. The agony in that wait is also very sweet.


No comments: