Messages and greetings for your love, Your feelings for your friendship, Your emotions for your own people , Your complaints in your words, Your tears in sentences, And many more those you want to read or say.
Thursday, September 27, 2018
Tuesday, September 18, 2018
Friday, September 14, 2018
दोस्ती और प्यार अमीरी -गरीबी का मोहताज नहीं होती । प्यार तो कभी कभी इकतरफा भी हुआ करता है ।
कवि कहता है कि , ये जानता हूँ कि तुम्हें चाहनेवाले बहुत हैं । मुझे उसकी फिक्र नहीं । मैं तो इतना बता देना
चाहता हूँ कि, आपको चाहनेवालों में हम भी हैं ।
कवि कहता है कि, मैंने बहुत कुछ सोच रखा होता है उनसे कहने के लिए । पर जब वो सामने आते हैं तो कहना भूल जाता हूँ । हमारे बीच कोई बात-चीत नहीं हो पाती । जब भी हम मिलते हैं तो हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर आ जाती है । चेहरा मानो खिल सा जाता है ।
The poet says that, I would have kept thinking a lot in order to say to them. But when they come in front, I forget to say. There is no interaction between us. Whenever we meet, there is a smile on our face. Face looks as if it is blooming.
यह जरूरी नहीं कि अपनों से हमेशा खुशी ही मिले , कभी कभी अपने भी जख्म दे जातें हैं । यदि हम किसी से कोई अपेक्ष। रखते हैं तो कभी कभी निराशा भी हाथ लगती है । इसलिए आप अपने रिश्ते को ईमानदारी से निभाइये ।

It is not necessary that you always get happiness from your loved ones, sometimes they give us wounds. If we have any expectations from anyone. Sometimes, disappointment is also seen. That's why you play your relationship honestly.
कुछ अपने, कुछ परायों ने अपने व्यंग्य बाणों से मानो सारे शरीर को छलनी कर दिया था । पर जबसे आप मिले, आपकी दोस्ती ने हमारे जख्मों पर मरहम सा काम किया । अब किसी से कोई शिकायत नहीं ।
Thanks for being my Friend.

Some of my loves, some of the others, had trimmed my body with their satirical arrows. But since you met, your friendship worked oddly on my wounds. Now there is no complaint with anyone.
Thanks for being my Friend.
आँखें छलक आती हैं
मन में तो बहुत कुछ रहता है तुमसे कहने के लिए ।
बहुत सारा प्यार, बहुत सारी शिकायतें, बहुत सारी बातें ।
पर जैसे ही तुम्हें सामने देखता हूँ, कुछ कह नहीं पाता । शब्द अबोल हो जाते हैं, बस आँखें छलक आती हैं ।

There is so much left in my mind to say to you.
Lots of love, lots of complaints, many things.
But as soon as you comes in front of me, I can not say anything. The words become silent, just the eyes get exhausted.
Thursday, September 13, 2018
Subscribe to:
Posts (Atom)