कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनसे मिलकर खुशी मिलती है । हर किसी की जिन्दगी में कोई न कोई ऐसा जरुर होता है जो उसके लिए बहुत खास होता है ।
कवि कहता है कि, तुमसे मिलते ही मेरे चेहरे पर रौनक आ जाती है, मन प्रसन्न हो जाता है, इक खुशी सी महसूस होने लगती है । तुमसे मिलते ही मानो जीवन में इक उमंग सी आ जाती है, वातावरण भी प्रफुल्लित सा हो जाता है । कवि कहता है कि, ना जाने किस किस्म की ताजगी हो तुम कि तुमसे मिलते ही सबकुछ बडा़ सुहावना सा लगने लगता है ।

Some people are also happy to meet them. There is a need in someone's life that is very special for him.
The poet says that, when you meet me, my heart goes crazy, my heart is pleased, I feel happy. As soon as you meet me, there is a lot of excitement in life, and the atmosphere becomes very cheerful. The poet says that, not knowing what kind of freshness you are, i find that everything starts appealing as you meet.
No comments:
Post a Comment