Friday, October 18, 2019

जानकारी



कहतें हैं कि ज्यादा जानकारी भी कभी-कभी हमारे मन को विचलित कर सकती है ।  कभी-कभी जो जैसा दिखता है,  वैसा होता नहीं । यही बातें हमारे संबंधो में भी लागू होती है  ।
                      देखा गया है जबतक थोड़ी दूरी रहती है,  रिश्तों में मिठास बनी रहती है,  एक-दूसरे के प्रति आदर-सम्मान बना रहता है,  परंतु ज्यादा करीब आते ही एक-दूसरे की खामियाँ नजर आने लगती है  । 

No comments: