Friday, October 18, 2019

जानकारी



कहतें हैं कि ज्यादा जानकारी भी कभी-कभी हमारे मन को विचलित कर सकती है ।  कभी-कभी जो जैसा दिखता है,  वैसा होता नहीं । यही बातें हमारे संबंधो में भी लागू होती है  ।
                      देखा गया है जबतक थोड़ी दूरी रहती है,  रिश्तों में मिठास बनी रहती है,  एक-दूसरे के प्रति आदर-सम्मान बना रहता है,  परंतु ज्यादा करीब आते ही एक-दूसरे की खामियाँ नजर आने लगती है  । 

Saturday, September 21, 2019

अंदाजा


किसी दूसरे के कहने पर या कहीं से कुछ सुनकर हमें किसी के बारे में कोई राय नहीं कायम करनी चाहिए  । किसी को  बस देखकर, उसकी वेश-भूषा को देखकर हम उसके बारे में सही सही अंदाज नहीं लगा सकते ।  किसी के बारे में कुछ जानने के लिए हमें उसके साथ कुछ समय तो जरूर बिताने चाहिए  । इसीलिए कहा भी गया है कि आँखो-देखी और कानो-सुनी बात भी कभी कभी सही नहीं हुआ करती।