Thursday, January 24, 2019

तुम्हारी खामोशी


इन्कार करने से बेहतर था कि
वो इकरार ही नहीं करते ,

हम इजहार करते रहे बार-बार
अब जाकर पता चला कि,
              वो हमें प्यार नहीं करते ।

कवि कहता है कि, हमनें तो बहुत बार उनसे अपने प्यार का इजहार किया पर वे हमेशा खामोश रहे । धीरे-धीरे हमें भी ऐसा लगने लगा कि, उनके दिल में हमारे लिए भी इक विशेष जगह है । बस इसी बात को अपने जेहन में रखकर हम उनकी तरफ झुकते चले गए । उन्हीं को लेकर सपनें संजोने लगे ।
                     और अब जाकर उन्होंने कहा कि, उन्हें हमारे प्रति कोई विशेष फीलिंग्स नहीं है ।

No comments: