कुछ लोग हमारे करीब नहीं होते फिर भी वे दिल के बहुत करीब हुआ करते हैं । किसी की सरलता ,सादगीपन ,स्वभाव ,
मासूमियत , निश्छल और निर्मल व्यवहार हमारे हृदय को स्पर्श कर जाता है । और कोई रिश्ता न होते हुए भी हम उनसे इक अनजाने से रिश्ते से जुड़ जातें है ,जिसे कोई नाम नहीं दिया जा सकता, सिर्फ महसूस किया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment